
गाजियाबाद। गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने पीएचसी सेंटर साहिबाबाद में 30 गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया। समाज गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के प्रधान डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 4 माह से नियमित रूप् से 9 तारीख को यह कार्यक्रम आयोजित करती है।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ के प्रति भी सचेत किया गया।