टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने पीएचसी सेंटर खोडा में टीबी पेशेंटों को पुष्टाहार का वितरण किया। इस दौरान लगभग दर्जनों ने पुष्टाहार ग्रहण किया तथा रहम फाउण्डेशन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन के फाउण्डर तथा चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रहम अब तब लगभग 800 टीबी पेशेंटों को गोद ले चुकी और आगे भी उनका यह सिलसिला जारी रहेगा। रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।