


टीबीसी संवादाता
गाजियाबाद। रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने इंट्रेक्ट क्लब आॅफ लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के साथ मिलकर एफआर एग्नेल स्कूल नोएडा में छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया। कार्यक्रम में अंजलि बावा ने समन्वयक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन, इन्दिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्ता, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम तथा गाजियाबाद भार्गव समाज समिति का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर आरएचएएम फाउण्डेशन के चेयरमैन डॉ0 धीरज कुमार भार्गव, नीलिमा सिस्टर के साथ स्कूल का स्टाॅफ भी मौजूद रहा।