रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने पीएचसी सेंटर साहिबाबाद में 30 महिलाओं को बांटा पुष्टाहार
टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। बुधवार को रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने पीएचसी सेंटर साहिबाबाद में पुष्टाहार का वितरण किया। कार्यक्रम में 30 महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया गया।
रहम फाउण्डेशन के फाउण्डर तथा चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था समाजहित में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रही है, जिससे जरूरमंद लोगों तक पहुंचकर उनका सहयोग किया जा सके।
श्री भार्गव ने बताया कि वह उनकी संस्था प्रदेश के लगभग 950 टीबी मरीजों को गोद ले चुकी है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डाॅ महिलपाल सिंह, गीता, रविन्द्र, विक्रम सिंह एवं पीएचसी सेंटर का स्टॉफ मौजूद रहा।