टीबीसी संवादाता
गाजियाबाद। प्रत्येक माह की भांति इस बार भी गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने सहयोगी संस्था आरएचएएम फाउण्डेशन, रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सैफरोन, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल और गाजियाबाद सनरेज के साथ मिलकर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरस्वती कॉलोनी साहिबाबाद में 30 गर्भवती महिलाओं को निशुल्क प्रोटीन पाउण्डर तथा जूस का वितरण किया।

संस्था के प्रधान डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि गाजियाबाद भार्गव समाज समिति हर माह की 9 तारीख को यह कार्यक्रम आयोजित करती है और इसमें 30 गर्भवती महिलओं को प्रोटीन तथा जूस का वितरण किया जाता है और गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर विक्रम सिंह, स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट रविन्द्र सिंह सपोर्ट स्टॉफ प्रदीप व गीता आदि मौजूद रहीं।