Connect with us

खबरें

पाकिस्तान ने आईसीसी से की भारत की शिकायत, कहा- अहमदाबाद में हमारे खिलाड़ियों के साथ गलत हुआ

नई दिल्ली (TBC News)। वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिली है। दरअसल, मंगलवार को पीसीबी ने आईसीसी के समक्ष 2 शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार किया गया। इसके अलावा पीसीबी ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में हुई देरी की शिकायत भी आईसीसी से की है। साथ ही भारत में पाकिस्तानी फैंस को नहीं आने दिए जाने को लेकर भी आईसीसी के सामने चिंता जताई है।
पीसीबी ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। पीसीबी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तानी फैंस की अनुपस्थिति को लेकर आईसीसी के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। इसके अलावा 14 अक्टूबर 2023 को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हमारे खिलाड़ियों के साथ गलत दुर्व्यवहार के संबंध में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
आपको बता दें कि अहमदाबाद में जिस दिन भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब टॉस के दौरान बोल रहे थे तो स्टेडियम में जबरदस्त शोर था। वहीं मोहम्मद रिजवान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में रिजवान आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे। तभी कुछ दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। पाकिस्तान ने इन दो घटनाओं को अपनी शिकायत का आधार बनाया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *