Connect with us

उत्तर प्रदेश

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम लगातार 12 वीं बार सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूनार्मेंट का विजेता बना

स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने शहर के साथ उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया: जे के गौड़

प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने खिलाड़ियों व कोच को दी बधाई

गाजियाबाद (TBC News)। सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूनार्मेंट में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम का दबदबा जारी है। स्कूल ने लगातार 12 वीं बार सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस टूनार्मेंट का चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल खुर्जा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जेकेजी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार 12 वीं बार चैंपियन बनने का श्रेय प्राप्त किया।


स्कूल ने टीम गेम में अंडर 19 गर्ल्स में गोल्ड, अंडर-17 बॉयज में गोल्ड एवं अंडर 19 बॉयज में सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल का परचम लहराया। एकल प्रतियोगिता में अंडर-19 गर्ल्स में अनिका गुप्ता ने गोल्ड मेडल, अंडर 19 बॉयज में अभिवीर नंदा ने सिल्वर मेडल, अंडर 17 बॉयज में अरनव पवार ने सिल्वर
मेडल जीतकर विद्यालय और विद्यालय की टेबिल टेनिस अकादमी का नाम रोशन किया। सीबीएसई कलस्टर टेबिल टेनिस का नेशनल टूनार्मेंट भोपाल में 17 से 20 नवंबर तक खेला जाएगा। स्कूल के चेयरमैन जे के गौड़ ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से
स्कूल व गाजियाबाद का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल टेबिल टेनिस में सीबीएस नेशनल में पहले पायदान पर हैए जो स्कूल व स्कूल के हर बच्चे के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्कूल के खिलाडी इसी प्रकार निरंतर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने परिवारए स्कूल व शहर का ही नहीं अपने प्रदेश व देश का भी गौरव बढाते रहेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने खिलाडियों एवं उनके कोच विभोर खरे को उनकी जीत पर बधाई दी व नवंबर में होने
वाली फाइनल प्रतियोगिता को जीतने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम आज शिक्षा ही नहीं खेल व अन्य क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *