Connect with us

Rotary News

रोटरी क्लब गाजियाबाद वसुंधरा ने अन्नापूर्णा योजना के तहत सेक्टर 2ए में भोजन वितरित किया

गाजियाबाद(TBC News)। रोटरी क्लब गाजियाबाद, वसुंधरा समाजहित मे हमेशा कार्य करती रहती है। मेडिकल कैंप हो या गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रोटरी क्लब वसुंधरा हमेशा आगे रहता है। क्लब की ओर से आजकल अन्नपूर्णा कार्यकम चल रहा है। जिसमे वसुंधरा के विभिन्न सेक्टरो मे आस पास रह रहे जरुरत मंदों को खाना वितरण किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सेक्टर 2 ए के पास 5 बजे सांय जरुरत मंदों को खाना वितरण कर एक नेक कार्य किया।


इस प्रोजेक्ट की चेयरमैन रो. संतोष अवाना ने स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की जिसे सेक्टर 2ए के चौक पर शाम 5.30 बजे वितरित किया गया। इस अन्नपूर्णा भोजन में सब्जी, पूरी और खीर का वितरण किया गया। लगभग 350 से ज्यादा जरूरतमंद लोगो को खाना का वितरण किया गया।


इस अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट को सफल बनाने में रोटरी क्लब गाजियाबाद वसुंधरा की महिला शक्ति मे रोमिल बंसल, वंदना अग्रवाल, मेघा गोयल, आयुषी अग्रवाल,और प्रथम महिला रो. भावना सागर ने मिलकर खाने को आम लोगो मे वितरण किया। अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट को सफल बनाने क्लब ट्रैंनर कमल गोयल, क्लब सचिव मुदित कुलश्रेष्ठ, अशोक अवाना और क्लब अध्यक्ष अनिल सागर ने महिलाओ का साथ दिया।
रो. संतोष अवाना ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए अपने व्यतीत होने पर भी समय निकाल कर भोजन वितरित किया। इसके लिए क्लब के सदस्य आभारी है। इस मौके पर अनिल सागर, मुदित कुलश्रेष्ठ, अंकुर अग्रवाल और कमल गोयल भी मौजूद थे।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *