गाजियाबाद (TBC)। रैपिड एक्स के उदघाटन को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। रैपिड एक्स का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत वसुंधरा में बनाए जा रहे जनसभा स्थल के आसपास बहुमंजिला इमारतों के खाली फ्लैटों में तालाबंदी की जा रही है। वहां रहने वाले 800 परिवारों को नोटिस दिया जा चुका है। वसुंधरा में 400 झुग्गियों को भी चिह्नित किया गया है, जिन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले हटाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सभा स्थल को तैयार किया जा रहा है। जनसभा स्थल 2 लाख 40 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां वाटरप्रूफ टेंट लगाने का कार्य किया जा रहा है। टेंट लगाने का कार्य रात दिन चल रहा है। 18 तारीख से पहले टेंट लगाकर तैयार कर लिया जाएगा। जनसभा स्थल के साथ में बहुमंजिला निमार्णाधीन इमारतों के खाली फ्लैटों पर भी ताला लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
निमार्णाधीन इमारत में लगभग 146 फ्लैट हैं। जिनमें से 12 फ्लैट में परिवार रहते हैं। बाकी 134 फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। सभी खाली फ्लैट में ताला लगाने की कार्रवाई की जा रही है। वसुंधरा सेक्टर-10 में भी 16 ऐसे फ्लैट चिह्नित किए गए हैं, जो वर्तमान में खाली हैं। ऐसे घरों में भी तालाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। जनसभा स्थल के आसपास 2 किलोमीटर के दायरे में सत्यापन का कार्यक्रम भी चल रहा है।
डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन के आसपास बनी औद्योगिक इकाइयों में सभी कर्मचारियों और प्रबंधन का सत्यापन कर रही है। इसी के साथ स्थानीय आरडब्ल्यूए, दुकानदार और बड़े व्यावसायिक संस्थानों को नोटिस देकर छतों, बालकनी और बाहर खड़े होने के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक मनाही की जा रही है।