टीबीसी न्यूज
गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद अनंत की ओर से दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राज कुमार गोयल इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद के सौजन्य से नोएडा रोटरी ब्लड बैंक के माध्यम से कॉलेज परिसर में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में छात्रों के साथ आम लोगों ने रक्तदान किया। कैंप की शुरूआत मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गोयल, एम एल सी एवं चैयरमैन आरकेजीआईटी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे रो.प्रियतोष गुप्ता मंडलाध्यक्ष, रो. प्रशांत राज शर्मा मंडलाध्यक्ष 24-25, रो.मनोज अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर, रोटेरियन विवेक त्यागी असिस्टेंट गवर्नर उपस्थित थे।

वी सी शर्मा, डायरेक्टर, एच एस गर्ग डीन, आलोक त्यागी, डा.पूनम कुमार, प्रिया शर्मा, विभूति त्यागी, सभी ने दीप प्रज्वलित करके कैम्प की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत द्वारा इस शुभ कार्य हेतु कैंप आयोजित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक यूनिट से कई जान बचाई जा सकती हैं। यह एक मानवता के लिए बहुत ही आवश्यक एवं महत्वपूर्ण योगदान है। साथ ही मंडलाध्यक्ष ने क्लब द्वारा इस दूसरे ब्लड डोनेशन कैंप के लिए बधाई देते हुए कहा कि गाजियाबाद अनंत समाज सेवा मे बढ चढ़कर संलग्न है। रो.प्रशांत राज ने क्लब गाजियाबाद अनंत के द्वारा लगातार प्रोजेक्ट किये जाने की सराहना की।
इस कैंप में रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के अध्यक्ष रो. डॉक्टर धीरज कुमार भार्गव, रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के पूर्व अध्यक्ष रो. रवि बाली ने अपनी उपस्थिति से रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। डायरेक्टर वी सी शर्मा ने ब्लड डोनेट कर कैंप की शुरूआत की।
अध्यक्ष रो. अभिषेक जिंदल,रो. स्वाति जिंदल,रो. अंशुल गर्ग सचिव, रो. विनीत जैन क्लब ट्रेनर एवं क्लब के मीडिया प्रभारी रो.संदीप सिंघल ने बताया कि सबके योगदान से 282 यूनिट एकत्रित करके एक सफल कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब द्वारा प्रत्येक ब्लड डोनर को एक सर्टिफिकेट व खुबसूरत गिफ्ट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन रो दिनेश कुमार मित्तल ने किया और सभी को हार्दिक आभार प्रकट किया।