Connect with us

Rotary News

रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर ने रहम और छह क्लबों के साथ बिसरख अस्पताल के टीबी मरीजों को दिया पौष्टिक आहार

गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद अशोका, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद आस्था, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, रोटरी क्लब आफ सनरेज, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन ने आरएचएएम यानि रहम फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को बिसरख अस्पताल, गौतमबुद्धनगर में टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार का वितरण किया।


इस अभियान में इंटरैक्ट क्लब आफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रोटैरेक्ट क्लब आफ जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस इंदिरापुरम और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति, वसुंधरा ने सहयोग किया।
मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सचिंद्र कुमार मिश्रा और डिस्ट्रिक्ट 3012 के पीडीजी अशोक अग्रवाल ने टीबी के मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया।


विशिष्ठ अतिथि के रूप में रोटेरियन संजय बाली और रोटेरियन नरेश ढींगरा ने भी टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार के पैकेट्स दिए। अभियान के तहत गुरुवार को बड़ों और बच्चों को मिलाकर कुल 50 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार दिए गए। आरएचएएम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने सभी अतिथियों को पौधा भेंटकर स्वागत किया।


आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से 1100 से अधिक टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है। इन मरीजों को लगातार न्यूट्रीशन फूड्स दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में और भी टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा। प्रधानमंत्री के संकल्प को, जिसमें उन्होंने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने की बात कही हैं, पूरा करने के लिए रोटरी क्लब ने संकल्प किया है।


उन्होंने कहा कि हाल ही में आरएचएएम फाउंडेशन ने जिला एमएमजी अस्पताल के टीबी मरीजों को खाने के लिए न्यूट्रीशन फूड्स दिए। आरएचएएम फाउंडेशन केंद्र सरकार के टीबी उन्मूलन अभियान के साथ जुड़ा है। एनसीआर के अस्पतालों में टीबी मरीजों को न्यूट्रीशन फूड्स देने की योजना बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अभियान शुरू किए हैं।

एक ओर जहां स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री दी जा रही है, वहीं, फाउंडेशन की ओर के समाज के गरीब तबकों की महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड्स भी दिए जा रहे हैं। समय-समय पर खाने के पैकेट्स और अन्य सामग्री भी दी जा रही है। फाउंडेशन की ओर से हाल ही में वसुंधरा सेक्टर 12 और हिंडन स्थित कुष्ठ आश्रम में भोजन के पैकेट व दूसरे सामान दिए गए थे। कोरोना के दौरान मरीजों को आॅक्सीजन कंसंट्रेशन भी दिए गए।
इस मौके प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर और जिला क्षय अधिकारी गौतमबुद्धनगर डॉ. आर पी सिंह, योगेश शर्मा, कंबूज पांडेय, देवेंद्र कुमार, आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सनरेज दीपिका मित्तल, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल रेखा गर्ग, रोटरी क्लब आफ दिल्ली इस्ट एंड यतिंदर कालरा और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन कोमल जैन, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद अशोक की अध्यक्ष मीनू गर्ग, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद आस्था की अध्यक्ष कविता गर्ग, आदि उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *