गाजियाबाद(TBC News)। इंटैरेक्ट क्लब आफ लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा और आरएचएएम यानि रहम फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा सेकंड स्थित फादर एंजेल स्कूल में छात्राओं को निशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। अभियान में गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने भी सहयोग किया। आरएचएएम सैनिटरी पैड बैंक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों छात्राओं को सैनिटरी पैड दिए गए।

रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन कार्यक्रम के सहयोगी संगठन रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से स्थापित सैनिटरी पैड बैंक के माध्यम से हजारों की संख्या में महिला व बालिकाओं को सैनटरी पैड का वितरण किया जा चुका है। छात्राओं को उन जरूरी दिनों में साफ-सफाई के बारे में भी बताया गया।

आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से 1100 से ज्यादा टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है। इन मरीजों को लगातार न्यूट्रीशन फूड्स दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में और भी टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा। प्रधानमंत्री के संकल्प को, जिसमें उन्होंने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने की बात कही हैं, पूरा करने के लिए रोटरी क्लब ने संकल्प किया है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में आरएचएएम फाउंडेशन ने जिला एमएमजी अस्पताल के टीबी मरीजों को खाने के लिए न्यूट्रीशन फूड्स दिए। आरएचएएम फाउंडेशन केंद्र सरकार के टीबी उन्मूलन अभियान के साथ जुड़ा है। एनसीआर के अस्पतालों में टीबी मरीजों को न्यूट्रीशन फूड्स देने की योजना बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अभियान शुरू किए हैं। एक ओर जहां स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री दी जा रही है, वहीं, फाउंडेशन की ओर के समाज के गरीब तबकों की महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड्स भी दिए जा रहे हैं। समय-समय पर खाने के पैकेट्स और अन्य सामग्री भी दी जा रही है।
इस मौके आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन भार्गव, रोटरी क्लब आफ दिल्ली इस्ट एंड के अध्यक्ष यतिंदर कालरा समेत बड़ी संख्या में स्कूल की टीचर्स व स्टाफ मौजूद थे।