गाजियाबाद(TBC News)। सहकारी बी-पैक्स महा सदस्यता अभियान के सम्बन्ध में बुधवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक ने बताया कि सहकारिता भारत का मूलभाव है। सहकारिता आन्दोलन अपार संभावनाओं से भरा हुआ है और प्रगति के द्वार खोलता है। सहकारिता में परस्पर सहयोग से हम सब मिलकर बड़े से बड़ा काम कर सकते है। सहकारिता पर आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास मॉडल को अपनाकर प्रदेश में प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूर्ण करने में सहकारिता आन्दोलन की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर व उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में सहकारिता का अहम योगदान होगा। 01 सितम्बर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक प्रदेश में महासदस्यता अभियान प्रारम्भ हुआ है।
उक्त बैठक में जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, श्रद्धा आनंग सहायक श्रमायुक्त, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, उपायुक्त (स्वत: रोजगार), समस्त खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई, शशि वार्ष्णेय जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद को 22 से 25 सितम्बर 2023 को अपने विभागों के माध्यम से बी-पैक्स में सदस्य बनाने के लिए जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी बी-पैक्स महासदस्यता अभियान की सभी समितियों मे सदस्यों को सम्मलित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति विभाग और जिला गन्ना विभाग के अधिकारी विशेष तौर सदस्यों को जोड़ने का कार्य करें और सभी विभाग समयसीमा पर सभी सदस्यों को जोड़ते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस अवसर पर बैठक से सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।