नई दिल्ली (TBC New): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते नजर आए। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धोनी इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, धोनी ने ट्रंप के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी में ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेला। वीडियो में धोनी को गोल्फ गेंद पर शॉट लगाते देखा जा सकता है जबकि ट्रंप उस शॉट को देख रहे हैं।
इस दौरान ट्रंप ने मागा लिखी हुई कैप पहनी है। यह ट्रंप का चुनावी अभियान है। इससे पहले जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तब भी उन्होंने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगैन’ का नारा दिया था। साथ ही इस राष्ट्रपति चुनाव में भी ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी ठोकने की तैयारी कर रहे हैं और वह इसी नारे और अभियान के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं।
इससे पहले धोनी गुरुवार को यूएस ओपन का क्वार्टर फाइनल मैच देखते हुए नजर आए थे, वह अमेरिका के आर्थर ऐश स्टेडियम में अलेक्जेंडर ज्वेरेव और कार्लोस अलकराज का मैच देखते हुए दिखे थे। इससे पहले धोनी भी यूएस ओपन देखने के लिए अमेरिका जा चुके हैं।
एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वह सिर्फ आईपीएल खेलते हैं। पिछले सीजन उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को जिताया था।