Connect with us

उत्तर प्रदेश

आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

गाजियाबाद। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन ने रोटरी क्लब के सहयोग से इंदिरापुरम स्थित जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्थानीया पार्षद धीरज अग्रवाल ने किया। शिविर के दौरान स्थानीया पार्षद धीरज अग्रवाल ने युवाओं से आपिल करते हुए कहा कि को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह हम सबका कर्तव्य है। उन्होने कहा कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।

फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि रक्तदान शिविर दोपहर तक 25 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में उत्साह देखने के मिला है। डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है।

इस अवसर पर आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव, आरएचएएम की कार्यकारी सदस्य आभाष कंसल के साथ आरएचएएम की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस के महानिदेशक डॉ. राजीव आर. ठाकुर, सनाली चीतकारा, तपन सिन्हा, साहिल, सपना जैन, अजय अग्रवाल, दयानंद शर्मा, मनीषा भार्गव, रेखा गर्ग, मुकुल मित्तल, अश्वनी छाबड़ा, विनोद अग्रवाल, प्रतीक भार्गव ,संदीप अग्रवाल, कोमल जैन, अवधेश कुमार, राजीव तनेजा, सौरभ गर्ग और गौरव गर्ग सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *