गाजियाबाद। वार्ड 83 के श्याम पार्क एक्सटेंशन के ए ब्लॉक के परवाना पार्क में पार्षद कविता भाटी के प्रयासों से ओपन जिम स्थापित कराया गया है। जिसका लोकार्पण ए ब्लॉक के RWA अध्यक्ष बी.डी. शर्मा व समस्त ए ब्लॉक निवासियों ने मिलकर पार्षद कविता भाटी के साथ नारियल फोड़कर किया।
वार्ड 83 पार्षद कविता भाटी ने बताया कि उनके वार्ड में 25 पार्क है लेकिन किसी भी पार्क में ओपन जिम नहीं था। ऐसे में लोगों की सुविधा को देखते हुए पार्षद कविता भाटी के प्रयासों के चलते नगर निगम द्वारा श्याम पार्क एक्सटेंशन का पहला ओपन जिम ए ब्लॉक के परवाना पार्क में लगवाया। इस मौके पर पार्षद कविता भाटी ने कहा कि बहुत से ग्रहणियां जिम में नहीं जाती। वे सभी ग्रहणियां प्रति दिन पार्क में ज़रूर आये और ओपन जिम का लाभ उठाए। जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।
इस मौके पर परवाना पार्क की समस्त RWA कमेटी के साथ मदनपाल शर्मा, हर्ष मिश्रा, मनोज शर्मा, वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुशील शर्मा, मास्टर प्रवीन शर्मा, अनिल शर्मा, प्रकाश भाई, उज्जवल शर्मा, जितेंद्र त्यागी, संतोष मिश्रा, वीर सिंह चौधरी, सोमदत्त शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, विकास जयसवाल, मुन्ना हलवाई, रविंद्र भाटी, सुरेश, सुभाष नागर, निशांत कौशिक, समीर शर्मा, योगेन्द्र त्यागी, सतपाल यादव, राजीव एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।