गाजियाबाद। प्रवतीय प्रवासी जनकल्याण समिति इंदिरपुरम द्वारा आगामी तृतीय महा उतरैणी मकरैणी कौथिक महोत्सव 2025 को लेकर वसुंधरा सेक्टर 15 स्थित एस जी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान प्रवतीय प्रवासी जनकल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि तृतीय महा उतरैणी मकरैणी कौथिक महोत्सव 2025 का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च शिप्रा मॉल मे किया जाएगा। इस बैठक समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान भूपाल बिष्ट,विनोद कबटियाल, भूपाल लोहानी, नंदना महता, चमन गुसाई, संदीप रावत
रूप सिंह रोथान उपस्थिति रहे।