गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रदीप उर्फ बोना नि0 दौलतराम कालोनी बबली के मकान के पास कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर,प्रमोद कुमार नि0 गली नं0 3, इंदिरानगर, खैर रोड थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ, जीतू निवासी सूत मिल चौराहा टीवीएस एजेंसी के सामने गली में किराये पर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ,दीपक निवासी मौहल्ला नंगला कलार उर्फ लक्ष्क्षमपुर थाना बन्ना देवी अलीगढ के रुप में की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को चोरी की चार मोटरसाइकिल सहित भाटिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस की पूछताछ में प्रदीप और जीतू ने बताया कि हम दोनों सगे भाई हैं । हम लोग अपना व अपने परिवार का खर्च चलाने व अपने शौंक पूरे करने के लिए सुनसान गलियों व घर के आसपास खड़ी मोटरसाइकिलों को मौका पाकर चोरी कर लेते हैं और चोरी की गई मोटरसाइकिल को अपने साथी दीपक व प्रमोद को बेच दी थी । ये लोग हमारे पास कागज लेने के लिए आए थे और हम सब लोग मौके पर पकड़े गए ।