Connect with us

उत्तर प्रदेश

बन्द मकानों का ताला तोडकर चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने बन्द मकानो का ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त कब्जे से 02 बैटरे बडे, 01 इन्वर्टर , 03 चिराग व अन्य सामान (पीली धातु ), टोटी व घरेलू बर्तन व घटना में प्रयुक्त 01 ई- रिक्शा बरामद किया है।

वसुन्धरा सेक्टर 14 निवासी अमित शुक्ला ने थाना इन्दिरापुरम पुलिस से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन के घर का ताला तोडकर घर मे रखी नगदी व ज्वैलरी चोरी कर की शिकायत की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने अभियोग पंजीकृत की गया था। दिनांक 20.05.2025 को वादी निशांत कुमार सिंह पुत्र श्री अमरनाथ सिंह निवासी फ्लैट नं0- 901 कैलाश टावर द्वारा थाना इन्दिरापुरम पर तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तौड़कर पानी की टोटियॉ और 01 घरेलू गैस सिलेंडर चोरी हो गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम पर धारा 305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । दिनांक 20.06.2025 को वादी जीवन पुत्र देवी निवासी म0नं0 1233 सेक्टर 5 वसुंधरा थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान मालिक नितीन श्रीवास्तव के घर में घुसकर ईन्वर्टर/बैटरी, चिराग आदि सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध थाना इन्दिरापुरम पर धारा 305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना के अनावरण तथा गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर 25 जून को उक्त घटना को कारित करने वाले 02 शातिर अभियुक्त 1. मेहताब पुत्र मो0 आलम निवासी ग्राम मांडर थाना मीरकाई जनपद खगरिया बिहार हाल निवासी सरकारी सुलभ शौचालय के पास गबरु के मकान मे किराये पर महाराजपुर थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष, 2. अजहर पुत्र ईशराफिल निवासी ग्राम इकडारा जिला बेगुसराय हाल निवासी सरकारी स्कूल के पास गुल्लु के मकान मे किराये पर महाराजपुर थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष को रैपिड मैट्रो स्टेशन के पास सैक्टर 8 वसुन्धरा के खाली पडे मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी 02 बैटरे बडे , 01 इन्वर्टर , 03 चिराग व अन्य सामान (पीली धातु ), टोटी व घरेलू बर्तन व घटना में प्रयुक्त 01 ई-रिक्शा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त मेहताब व अजहर के विरुद्ध बीएनएस की धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त मेहताब व अजहर ने पूछताछ में बताया कि दोनों अभियुक्तो ने मिलकर दिनांक 20 जून को नितिन श्रीवास्तव के घर से चिराग व ईन्वर्टर/बैटरी चोरी किया था । दिनांक 20 मई को वादी दोनो अभियुक्त मेहताब व अजहर ने मिलकर वादी निशांत कुमार के फ्लैट से पानी की टोटियॉ और 01घरेलू गैस सिलेंडर चोरी किया था । दिनांक 29 अप्रेल को दोनो अभियुक्तों ने मिलकर वादी अमित शुक्ला के घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी की थी । चोरी किये गये सामान में से कुछ सामान दोनों अभियुक्तों ने मिलकर आनन्द विहार रेलवे स्टेशन के पास राह चलते व्यक्तियों को बेच दिया था । दिनांक 25 जून की रात्रि को शेष बचे हुए सामान को बेचने की फिराक में रैपिड मैट्रो स्टेशन के पास सैक्टर 8 वसुन्धरा के खाली पडे मैदान के पास खड़े थे ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *