Connect with us

उत्तर प्रदेश

हिंडन सिविलियन एअरपोर्ट से लुधियाना और देहरादून के लिए शुरू हुई फ्लाइट

जल्द ही लखनऊ और प्रयागराज के लिए भी शुरू होगी उड़ान सेवा

साहिबाबाद (TBC News)। हिंडन एयरपोर्ट से बुधवार को लुधियाना के लिए उड़ान सेवा शुरू कर दी गई। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वी के सिंह ने लुधियाना की पहली फ्लाइट को रिसीव किया। बाद में उसी विमान को हरी झंडी दिखाकर लुधियाना के लिए रवाना किया। जल्द ही पिथौरागढ़, भटिंडा, पंतनगर, प्रयागराज और लखनऊ के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। फ्लाइट एस 9306 में पहले दिन हिंडन से लुधियाना के लिए कुल 12 यात्रियों ने यात्रा की। शाम को हिंडन से देहरादून के लिए कुल 11 यात्रियों ने उड़ान भरी । ये उड़ने फ्लाई बिग कंपनी ने शुरू की। कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे सितंबर की दोनों शहरों के लिए सीट बुकिंग फुल है।
सांसद वीके सिंह ने बताया कि जल्द ही हिंडन से लखनऊ, प्रयागराज, हलवाड़ा, गंगानगर, पंतनगर, भटिंडा और अयोध्या का एयरपोर्ट शुरू होने के बाद अयोध्या के लिए भी उड़ान शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार एयर की तरफ से कलबुर्गी और हुबली के लिए जो उड़ान तकनीकी कारणों से जनवरी में बंद हुई थी वह दुबारा शुरू होगी। बड़ी एयरलाइंस कंपनियों को यहां आमंत्रित किया जा रहा है। कोशिश की जा रही है कि हिंडन से बड़ी एयरलाइंस कंपनियां भी अपनी सर्विसेज शुरू करें।
सांसद ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अहम है, यहां से शहरों के लिए उड़ान शुरू होने पर न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर एविएशन कंपनी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को सबसे पहला बोर्डिंग पास दिया। कार्यक्रम में एपीडी सरस्वती वेंकटेश, हिंडन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन मंदीप चहल, बिग फ्लाई कंपनी के सीएमडी कैप्टन संजीव मंडाविया, ज्वाइंट सेक्रेटरी सिविल एविएशन डॉ शरद कुमार मौजूद रहे।
फ्लाई बिग के सीएमडी कैप्टन सुजय मंडाविया ने कहा कि लुधियाना के लिए महज 999 रुपये किराया रखा गया है जो किसी एसी ट्रेन से भी कम है। उन्होंने बताया कि देशभर के कुल 11 एयरपोर्ट पर 24 रूटों पर उनकी कंपनी सेवाएं दे रही है। हिंडन से लुधियाना का रूट 25 वां हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह एयरक्राफ्ट 19 सीटर है।

भगवंत मान ने लुधियाना में दिखाई हरी झंडी

करीब तीन साल बाद एक बार फिर लुधियाना हवाई मार्ग से जुड़ गया है। लुधियाना के सहनेवाल एयरपोर्ट से दिल्ली और गाजियाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो गई। बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरी झंडी दिखा लुधियाना से दिल्ली की फ्लाइट को रवाना किया। इस दौरान कई मंत्री और नेता लुधियाना से दिल्ली की उड़ान भरी।
फिलहाल पहली फ्लाइट 19 सीटर यहां से यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना से फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों और उद्यमियों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लुधियाना से नांदेड साहिब और जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएगी। लुधियाना में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *