Connect with us

उत्तर प्रदेश

सेवा पखवाड़े में हुए रक्तदान में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर रहा

 

लखनऊ (TBC News)। सेवा पखवाड़ा के तहत हुए रक्तदान में गाजियाबाद को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर लखनऊ ने बाजी मारी। पखवाड़े के दौरान गाजियाबाद में 129 रक्तदान शिविर लगाए गए थे, इनमें 1995 लोगों ने रक्तदान किया।
आयुष्मान भव योजना के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसके लिए पूरे प्रदेश में 1816 शिविर लगाए गए। इनमें 30,176 रक्तदाताओं का पंजीकरण किया गया, जबकि स्क्रीनिंग के बाद 27,414 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें 748 सरकारी स्तर पर, 549 चैरिटेबल और 519 निजी अस्पतालों के सहयोग से लगाए गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि 205 रक्तदान शिविर में लखनऊ 2355 यूनिट के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद में 1995 यूनिट रक्तदान हुआ। जहां 129 कैंप लगाए गए। तीसरे स्थान पर आगरा में 96 शिविर में 1894 यूनिट रक्तदान किया गया। चौथे स्थान पर मेरठ रहा। यहां 80 शिविर में 1848 यूनिट रक्तदान हुआ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *