Connect with us

आध्यात्म

सिविल डिफेंस ने छठ घाट पर चलाया सफाई अभियान

गाजियाबाद। खजूरी पार्क छठ घाट जनकपुरी में सिविल डिफेंस के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया ।  सफाई अभियान डिविजनल वार्डन/ प्रभारी डिविजनल वार्डन ए के जैन और ए के ठाकुर के नेतृत्व में चलाया गया । छठ पर्व की पूजा में भगवान सूर्य और छठी माता की उपासना की जाती है जिसमें महिलाएं और पुरुष 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखते हैं। ए के ठाकुर ने बताया कि सिविल डिफेंस द्वारा हर साल छठ पर्व से पहले और पर्व के दौरान छठ घाट की साफ-सफाई का कार्य किया जाता हैा जिससे श्र‍ृधालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

जिसमें मुख्य रूप से डिविजनल वार्डन/ प्रभारी डिविजनल वार्डन श्री ए के जैन/ ए के ठाकुर , घटना नियंत्रण अधिकारी श्री नितिश सिंह , सुनील ठाकुर , पोस्ट वार्डन विनय सिंह, सतवीर कुमार , ब्रजेश ठाकुर, अनिल सिंह , विनोद शर्मा, जितेन्द्र मिश्रा , नवीन कुमार, प्रेम सिंह, वार्डन उपस्थित रहे ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *