गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे दिल्ली विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक प्रचंड जीत पर उत्सव भवन (गायत्री भवन) 80 फुटा रोड शालीमार गार्डन मे गाजियाबाद के सांसद एवं दिल्ली विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी माननीय अतुल गर्ग और महानगर अध्यक्ष एवं विधायक माननीय संजीव शर्मा का बहुत भव्य स्वागत सम्मान पार्षद ओमवती देवी और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया की दिल्ली विधानसभा मे हुई जीत मे सांसद अतुल गर्ग की विशेष भूमिका रही है। लोकप्रिय महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा ने भी मोतीनगर विधानसभा के चुनाव में प्रमुख दायित्व निभाया है । आज इस अवसर पर पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप पार्षद, वीर सिंह पंवार, पार्षद राहुल शर्मा, पार्षद यशपाल पहलवान, पार्षद सत्येंद्र चौधरी, पार्षद मदन राय, पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद गोपाल सिसोदिया, आशीष बंसल, बिजेंद्र भड़ाना, हरमीत बक्शी, हरीश कुमार गौड, ओमेंद्र कसाना, किरण पाल मावी, शैलेंद्र सक्सेना, नितिन बंसल, केशव सक्सेना, डी एन कौल , लेखराज चावड़ी, जितेंद्र कुमार, सुशील भसीन, श्याम शर्मा, सुनील शर्मा, सुभाष नागी, राहुल देव ,निशा चौहान, सुमन सती ,अंजू घनशाला, आशा पवार, सुनीता चौहान, रूपा मुखर्जी, प्रतीक माथुर और समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के गणमान्य पदाधिकारी आरडब्ल्यू अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।