संस्था ने सामाजिक कार्यकर्ता को किया सम्मानित
गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शालीमार गार्डन बूथ नंबर 830 पर निशुल्क मैडिकल कैंप और निशुल्क राशन वितरण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा पूर्व विधायक सुरेश कश्यप डॉ मयंक जैन डॉ इरा जगदीश विज एमके सेठ मौजूद रहे । मेडिकल कैंप का काफी लोगों ने लाभ लिया। समाज के लिए निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य करने पर करीब 210 सामाजिक संस्था के लोगों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। गरीबों को निशुल्क राशन वितरित किया गया । इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा पार्षद रामनिवास बंसल पार्षद प्रवीण भाटी पार्षद हिमांशु शर्मा डी एन कोल प्रतीक माथुर लेखराज छाबड़ी प्रेम त्यागी जितेंद्र कुमार भूषण लाल अनिल शर्मा सुनील शर्मा भूपेंद्र गोस्वामी संजीव गुप्ता राजीव गुप्ता सुबोध भड़ाना मनोज मिश्रा अंजू घनशाला रूपा मुखर्जी सुमन सती निशा चौहान अनीता राणा आदि अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए ।