हरिद्वार |अखिल भारतीय संत समाज के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67 वें जन्मोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया |इस अवसर पर संत समाज के पूर्व अध्यक्ष स्वामी भजनानंद जी ने कहा कि आज भारत नरेंद्र मोदी जेसे प्रधानमंत्री को पाकर गोरान्वित महसूस कर रहा है और उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर जब मोदी जी का जन्मोत्सव है तब अखिल भारतीय संत समाज वृक्षारोपण कर सेवा हेतु समर्पित है| इस अवसर पर स्वामी विरक्तानंद,स्वामी राजनानंद,रमणीक भाई,पवन कुमार,कुलदीप रावत,डाक्टर एस.डी.उपाध्याय,दिनेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे|