Connect with us

आध्यात्म

श्रीसाईं मित्र मंडल ने मनाया 10 वां वार्षिक महोत्सव 

गाजियाबाद। श्रीसाईं मित्र मंडल ने 10 वां वार्षिक महोत्सव अयोजन किया गया। श्री साईं मित्र मंडल ने बाबा की पालकी का नगर भ्रमण करने के उपरांत संजय नगर सैक्टर 23 के रामलीला मैदान में दसवां वार्षिक महोत्सव मनाते हुए प्रसिद्धि प्राप्त भजन गायको से बाबा का गुणगान कराया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं सदर विधायक संजीव शर्मा बाबा के दरबार में पहुंचे। वहां उन्होंने पैरा ओलिंपिक विजेता खिलाड़ियों कंचन लखानी, प्रणव सूरमा, आशिम खेत्रपाल, नीरज यादव को सम्मान प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने इस अवसर पर अपना संदेश देते हुए कहा कि भक्ति और आस्था के सागर में रात्रि के दौरान कड़कड़ाती ठंड होने के बावजूद नौनिहालों के साथ भक्तों का डटे रहना सनातन की ताकत को प्रदर्शित करता है। आपके साल का शुभारम्भ जिस ऊर्जा के साथ आगाज हुआ है पूरे वर्ष सभी क्षेत्र वासियों पर इस सनातनी ऊर्जा का ओज ऐसे ही बना रहे।

विधायक संजीव शर्मा ने आयोजकों को सुंदर आयोजन के सहित अन्य सभी भक्तजनों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आस्था की भक्ति में खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मान करने की शुरुवात खेल और आस्था का बेहतरीन व प्रेरणा दायक संगम है। विशेष आमंत्रित भक्तगणों के रूप में पत्रकार वीके अग्रवाल, डॉ नीरज गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, पूर्व महामंत्री नीरज त्यागी, उपेन्द्र शिशौदिया, पार्षद पप्पू नागर, सुरेन्द्र त्यागी,गुड्डू चौहान, दीपक वर्मा, सुंदर चौधरी आदि का भी आयोजक मंडल ने बाबा के दरबार में पहुंचने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का काम किया।
साईं संध्या के आयोजन में मुख्य रूप से साईं बाबा की 72 घंटो की समाधि की झांकी तथा भजन गायक दीपक भल्ला के द्वारा गाए गए भजनो ने सभी का मन भक्ति मय कर दिया । कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के आयोजन कर्ता के रूप में योगेश कौशिक, रघुराज शर्मा, वैभव त्यागी, निपुण शर्मा, दिनेश कटारिया, ललित पाल, परमानंद, शोभित, मृत्युंजय सिंह, शिवपाल, सुमित शर्मा, सुमित शर्मा, रोहित चौधरी, कपिल वर्मा, संजीव शर्मा,श्रीकांत त्यागी, पवन गर्ग और अभिषेक गौतम आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *