सोसाइटी के निवासियों की सर्वसहमति से हरीश खर्कवाल बने आरडब्लूए अध्यक्ष
गाजियाबाद। श्रीराम एंक्लेव सोसाइटी शालीमार गार्डन में आरडब्ल्यूए के चुनाव सर्वसहमति के साथ सम्पन्न हुआ। चुनाव में सभी सोसाइटी के निवासियों ने सहमति हरीश खर्कवाल को आरडब्लूए अध्यक्ष चुना। इस मौके पर पार्षद रवि भाटी ने निर्वतमान अध्यक्ष विंदेश्वरी ठाकुर ओर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीश खर्कवाल को पटका पहनाकर स्वागत किया l
आरडब्लूए के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का संयुक्त मतिध्वनों से चयन किया गया जिसमें विन्ध्येशवरी ठाकुर संरक्षक, मुकेश कुमार सह संरक्षक, हरीश खर्कवाल अध्यक्ष, कैलाश यादव उपाध्यक्ष, वीरपाल कटारिया उपाध्यक्ष एव सांस्कृतिक सचिव, श्रवण सिंह महासचिव, मुकेश कुमार पंवर सचिव, यशपाल कोषाध्यक्ष, भुषण संयुक्त कोषाध्यक्ष, आशुतोष स्वात्यस्वतंत्र कोषाध्यक्ष, सूशील कुमार विधि सलाहकार एवं सह कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश खंडेलवाल विधि सलाहकार एवं सह कोषाध्यक्ष , शिव लोचन गौड़ सह कोषाध्यक्ष एवं विधि सलाहकार अन्य कार्यकारिणी सदस्य प्रताप रावत, निमेष तिवारी,सुब्रतो गोस्वामी,
श्री अमित राज, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपक मोली, अनिल अग्नीहोत्री, सविता भड़ाना, शशीकला सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन हुआ।