गाजियाबाद। थाना मोदीनगर पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार राम अग्रवाल निवासी आर्य समाज वाली गली तिबडा रोड द्वारा थाना मोदीनगर मे शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात राजमिस्त्री , कारपेन्टर व पेन्टर इत्यादि जो कि पीड़ित के मकान में नवीनीकरण का कार्य कर रहे थे। उन सभी के द्वारा उनके घर की अलमारी में रखे 70-80 तोले सोने के आभूषण तथा 1/2 किलो चांदी व 100 ग्राम हीरे के आभूषण चोरी फरार हो गये है।
थाना मोदीनगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई। जिसके तहत पुलिस ने 10 दिसंबर कि रात को मुखबिर की सूचना पर घटना शामिल एक आरोपी समीर उम्र करीब 38 वर्ष निवासी समर गार्डन कॉलोनी एमटी स्कूल के पास मेरठ को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से सोने- चाँदी व डायमण्ड के करीब 25 लाख रुपये के आभूषण बारामद किये थे। 15 दिसंबर को थाना मोदीनगर पुलिस इस मामले में एक और वांछित आरोपी मौ0 उमर निवासी समर गार्डन कॉलोनी एमटी स्कूल के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को चोरी के माल में से 11 लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ करने पर बताया कि मेरे बेटे समीर ने राम अग्रवाल के मकान में कारपेन्टर का कार्य किया था। जिस कार्य के दौरान इनके मकान में बने हुये अलमारी से उसने सोने,चांदी व डायमण्ड के सामान को चोरी कर लिया था। तथा उक्त सामान को चोरी करके अपने घर समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ ले आया और मेरे सहयोग से कुछ सामान को अपना बताकर कैपरी लोन बैंक सेन्ट्रल मार्केट शास्त्री नगर मेरठ से तीन लाख चौदह हजार पाँच सौ रुपये का लोन लिया तथा मेरे बेटे समीर ने कुछ सामान को आने-जाने वाले राहगीरों को बेचकर जो पैसा प्राप्त किया वो पैसा मुझे प्लॉट खरीदने के लिये दे दिया था। फिलहाल पुलिस द्वारा अरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।