गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने थाना क्षेत्र से मोबाइल लूट करने वाले बाइक सवार बदामाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियाें की पहचान आमिर निवासी अशोक विहार लोनी गाजियाबाद के रुप में हूई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक और अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा 3 नंबर गेट के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस व बाइक सवार अपराधी से हुई मुठभेड़ के दौरान आमिर निवासी अशोक विहार लोनी गाजियाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके साथ लूट में शामिल एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फ़रार हो गया है जिसकी तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर लूट/चोरी/हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत है, अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है