गाजियाबाद। रो0 प्रतीक भार्गव ने शनिवार को अपना जन्मदिन बहुत की सादगी के साथ मनाया। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर उन्होंने अपना जन्मदिन घरौंदा बाल गृह शिशु के बच्चों के साथ मनाने का फैसला किया।


घरौंदा बाल गृह पहुंचते ही बाल गृह के प्रबंधक एवं स्टाॅफ ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा उनके इस निर्णय की प्रशंसा की। प्रतीक भार्गव ने वहां मौजूद लगभग 45 बच्चों तथा बाल गृह के स्टाॅफ को फलों का वितरण किया तथा उसके उपरांत सभी को बैठाकर भोजन कराया। इस अवसर पर प्रतीक भार्गव के साथ पिता डाॅ. धीरज भार्गव, माता मनीषा भार्गव, धर्मपत्नी कोमल भार्गव, बहन कुनिका भार्गव, अपूर्व राज तथा दिपाली गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरएचएएम फाउण्डेशन, रोटरी क्लब इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन की अहम भूमिका रही।