गाजियाबाद(TBC News)। रोटरी क्लब ट्राइडेंट की ओर से अशोक नगर, नेहरूनगर में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

अशोक नगर नेहरूनगर आरडब्ल्यूए के सहयोग से आयोजित शिविर में 106 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

होली चाइल्ड स्कूल के पास स्थित कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी और दांतों की जांच की गई।

नोएडा स्थित मेट्रो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने डॉक्टर्स को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोगों को हरसंभव सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए रोटरी क्लब ट्राईडेंट प्रतिबद्ध है।