गाजियाबाद। रोटरी क्लब जिंदल नगर की ओर से सोमवार को नवजीवन कुष्ठ आश्रम में रहने वाले परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियतोष गुप्ता के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य शामिल हुए।

इस मौके पर 42 परिवारों को सूखा राशन दिया गया। राशन पाकर सभी परिवारों के सदस्यों के चेहरों पर खुशी छा गई।

सूखा राशन में आटा, दाल, मसाले, तेल व खाने-पीने के सामान थे। क्लब के सदस्यों ने बताया कि करीब 500 किलो राशन का वितरण किया गया।