Connect with us

Rotary News

रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल ने किया स्तन कैंसर और स्वास्थ्य जागरूकता पर वेबिनार का आयोजन

टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल ने कई रोटरी क्लबों और सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण वेबिनार का आयोजन किया। इस पहल में रोटरी इंदिरापुरम परिवार, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सनरेज, इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सैफरोन, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद इंडिस्ट्रीयल टाउन, दनकौर, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, इंटरैक्ट क्लब न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद भार्गव समिति शामिल रही।

 
इस कार्यक्रम को आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। वेबिनार का मुख्य विषय स्तन कैंसर, स्क्रीनिंग, और मैमोग्राफी था, और इसमें मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली ने अहम भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में जिला 3012 की प्रथम महिला रतन मुक्ता शर्मा और न्यू रेनबो स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रुचि गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा समर्थन और सहायता प्रदान की गई, और इस परियोजना की समन्वयक श्रीमती अंजली बावा थीं, जो कि आरएचएएम फाउंडेशन की कार्यकारी सदस्य भी हैं। वेबिनार में डॉ. धीरज भार्गव, संस्थापक और अध्यक्ष, आरएचएएम, रो0 आभाष कंसल, डॉ. राजेंद्र कौर सग्गू, निदेशक, सर्जिकल आॅन्कोलॉजी (स्तन), मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली ने अपनी विशेषज्ञता साझा की। डॉ. सग्गू ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी और नियमित जांच के लाभों को समझाया। इस वेबिनार में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें पुरुष और महिलाएँ दोनों शामिल थे, जो समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दशार्ते हैं। डॉ. सग्गू ने स्वास्थ्य जांच के महत्व को सरल और ज्ञानवर्धक तरीके से प्रस्तुत किया और छात्रों को भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया।
इस पहल का उद्देश्य समाज को एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में प्रेरित करना और रोटरी क्लबों की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दशार्ना है। श्रोटरी का जादूश् का यह कदम इस साल और भी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरूआत का संकेत है।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *