टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। शनिवार को रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर ने विभिन्न रोटरी क्लबों के सहयोग से निशुल्क मैमोग्राफी कैंप का आयोजन किया। इस आयोजन में रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद सैफरोन, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद इंडिस्ट्रीयल टाउन, दनकौर शामिल रहे।

इस कार्यक्रम का आयोजन न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार, गाजियाबाद में किया गया, जिसमें आरएचएएम फाउंडेशन, द कैंसर फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सहयोग से मैमोग्राफी और सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीजी प्रशांत राज शर्मा, जिला 3012 की प्रथम महिला रोटेरियन मुक्ता शर्मा, न्यू रेनबो स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रुचि गुप्ता शामिल रहीं। जोन 19 के एजी सुधीर पाठक और जोन 22 के एजी सचिन गुप्ता, रो0 संदीप अग्रवाल (आर.सी. गाजियाबाद ग्रीन) और रोटेरियन योगेश गर्ग (मेंटर, आर.सी. नॉर्थ सेंट्रल) भी इस आयोजन में उपस्थित थे। आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम की समन्वयक रो0 रुचि गुप्ता (प्रिंसिपल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल) थीं। डॉ. धीरज भार्गव (संस्थापक और अध्यक्ष, आरएचएएम फाउण्डेशन), रो0 आभाष कंसल, डॉ. साधना (रेडियोलॉजिस्ट) और आकांक्षा सेठी (टीम समन्वयक, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली) ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरूआत जिले 3012 की प्रथम महिला मुक्ता शमा द्वारा रिबन काटकर की गई, जिसमें उन्होंने आरएचएएम टीम के प्रयासों की सराहना की। इस आयोजन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने बड़ी शांति और अनुशासन के साथ अपनी जांच का इंतजार किया, जो समाज में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता को दशार्ता है। जिले की प्रथम महिला ने महिलाओं से बातचीत की और उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में कुल 20 जांचें की गईं, और उनकी रिपोर्ट गोपनीय तरीके से प्रतिभागियों को भेजी जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और समाज को बेहतर बनाना था, जो रोटरी का मुख्य उद्देश्य है। रोटरी की यह पहल अभी शुरूआत है, और आगे भी ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।