गाजियाबाद(TBC News)। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आफ दिल्ली ईस्ट एंड के सदस्यों ने रहम फाउंडेशन और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के सहयोग से कई स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट्स और फलों का वितरण किया गया।

हिंडन नदी के किनारे स्थित कुष्ठ आश्रम में मरीजों व अन्य लोंगों खाने के पैकेट्स बांटे। आश्रम में रहने वाले बड़ी संख्या में मरीजों के अलावा अन्य लोगों ने भी खाने के पैकेट्स लिए।

खाने के पैकेट्स लेने के बाद मरीजों ने सदस्यों का आभार जताया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 की डीजी 2025-26 डॉ. अमिता मोहिंद्रू, एकेएस ने अपने हाथों से कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को खाने के पैकेट्स बांटे।

खाने के पैकेट्स में गरमागरम छोटे भटूरे थे। खाने के पैकेट्स मिलते ही लोगों के चेहरे खिल गए। स्पेशल गेस्ट आफ आनर रोटेरियन रवि बाली ने भी अपने हाथों से छोटे-छोटे बच्चों को खाने के पैकेट्स दिए। गेस्ट आफ आनर रोटेरियन नरेश ढींगरा, रोटेरियन संदीप मिगलानी ने भी लोगों को खाने के पैकेट्स दिए।

रहम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से कुष्ठ रोगियों को हर संभव मदद की जाती है। कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्हें मदद कर उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे आनंद की अनुभूति होती है। यह अनुभूति उस वक्त दो गुनी हो जाती है जब गरीबों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई देती है।

इस मौके पर रहम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव, सचिव रोटेरियन दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन भार्गव और रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट के अध्यक्ष यतिंदर कालरा भी उपस्थित थे।