
गाजियाबाद (TBC News)। विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3012 के तहत कार्यरत क्लब रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के इंटरैक्ट क्लब 2023-24 का गठन किया गया। स्कूल की कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राओं को लेकर क्लब का गठन किया गया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. जे के गौड़ ने बताया कि इंटरैक्ट क्लब का उद्दश्य विद्यालय म ें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सामाजिक कार्यों में उनके दायित्व का बोध कराने के लिए किया जाता है।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट -3012 के अन्तर्गत मूल क्लब के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों के निर्वहन में अपनी भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर हर्षित मेहता एवं अन्य छात्र-छात्राओं को काउंसिल में उनके पदों की शपथ दिलाई गई। समारोह क े मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट इंटरैक्ट चेयर रोटेरियन सचिन वत्स और अन्य प्रमुख रोटेरियन द्वारा सभी इंटरएक्टर्स को पिन प्रस्तुत किए गए। पीडीजी रोटेरियन अशोक अग्रवाल और डिस्टिंक्ट इंटरैक्ट चेयर रोटेरियन सचिन वत्स द्वारा दिए गए प्रेरणादायक शब्दों ने इंटरएक्टर्स को उत्साह से भर दिया।

इंटरैक्ट क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सचिव रोटेरियन अब्दुल वाहिद, रोटेरियन सतीश शर्मा और पीडीजी रोटेरियन अशोक अग्रवाल ने आने वाले अध्यक्ष हर्षित मेहता, सचिव कुहू मल्होत्रा और अन्य सभी इंटरएक्टर्स को बधाई दी।

उन्होंने अपनी सभी परियोजनाओं में इंटरैक्ट क्लब का मार्गदर्शन करने का आश्वासन दिया। समारोह का उपरान्त स्कूल के निदेशक डॉ करुण गौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।