गन्नौर (TBC News)। रोटरी क्लब आफ गन्नौर रॉयल द्वारा शिव पार्क गन्नौर में गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में मनीष सिंगला और संयम सिंगला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन नितिन बंसल व प्रवीण मित्तल रहे। नितिन बंसल ने अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान किया। इस शिविर में बहुमूल्य 402 यूनिट एकत्रित हु। रक्तदान के लिए रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत की टीम ने सहयोग किया। इसमें प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट उपहार स्वरूप दिया गया ।क्लब के प्रधान जतिन जैन ने बताया कि रक्तदान करने से कई लोगों को जिंदगी मिलती है तथा हेलमेट उपहार स्वरूप इसलिए दिया गया ताकि रोड सेफ्टी में वाहन चालक का बचाव हो । इसमें क्लब के सदस्य सेक्रेटरी नितिन जैन, कैशियर गौरव जैन ,अनिल जैन, अजय त्यागी, रजत जैन, सचिन वाधवा, नरेंद्र लाकड़ा, अखिल जैन, सुरेंद्र शर्मा, अजय जैन, रोहित गोयल, दीपक जैन आदि ने हिस्सा लिया।