गाजियाबाद (TBC News)। रोटरैक्ट क्लब आफ जयपुरिया स्कूल आॅफ बिजनेस, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सनरेज, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आ
फ दिल्ली ईस्ट एंड ने आरएचएएम यानि रहम फाउंडेशन के सहयोग से सोमवार ब्लॉक बी, शक्ति खंड, इंदिरापुरम के गेट नंबर एक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस अभियान में इंटरैक्ट क्लब आफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने सहयोग किया।
शिविर में रोटरी क्लब के नोएडा स्थित ब्लड बैंक से जुड़े डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल की टीमों ने लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्त एकत्र किया।
शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों के अलावा आम लोगों ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्र किए गए।

आरएचएएम यानि रहम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि एक यूनिट रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। भारत में सड़क दुघटर्ना में हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। इनमें से सबसे ज्यादा मौतें समय पर रक्त नहीं मिलने पर होती हैं। समय पर रक्त मिलने से कई लोगों की जानें बचाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है। एकत्रित रक्त को नोएडा ब्लड बैंक को दिया जाएगा, जहां जरूरतमंद इसको हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रहम फाउंडेशन की ओर से और भी सामाजिक दायित्व निभाया जा रहा है। फाउंडेशन ने 400 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है। इन मरीजों को लगातार न्यूट्रीशन फूड्स दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में और भी टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में आरएचएएम फाउंडेशन ने जिला एमएमजी अस्पताल के टीबी मरीजों को खाने के लिए न्यूट्रीशन फूड्स दिए। आरएचएएम फाउंडेशन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अभियान शुरू किए हैं। एक ओर जहां स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री दी जा रही है, वहीं, फाउंडेशन की ओर के समाज के गरीब तबकों की महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड्स भी दिए जा रहे हैं। समय-समय पर खाने के पैकेट्स और अन्य सामग्री भी दी जा रही है। फाउंडेशन की ओर से हाल ही में वसुंधरा सेक्टर 12 और हिंडन स्थित कुष्ठ आश्रम में भोजन के पैकेट व दूसरे सामान दिए गए थे। कोरोना के दौरान मरीजों को आॅक्सीजन कंसंट्रेशन भी दिए गए।
जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर जनरल राजीव ठाकुर ने कहा कि रोटेरैक्ट क्लब की ओर से समय समय पर रक्तदान व अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से जनसेवा का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान करने से पहले रक्तदाता के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। जांच में उपयुक्त पाए जाने पर ही रक्त लिया जाता है।
इस मौके पर जयपुरिया स्कूल आॅफ बिजनेस के डायरेक्टर जनरल राजीव ठाकुर, कोर्डिनेटर सलोनी चिटकारा, आरएचएएम के फाउंडर डॉ. धीरज कुमार भार्गव, डीन एकेडेमिक डॉ. तपन कुमार नायक, सीएसआर की प्रो. आंचल सिंह, रो. अभिषेक जिंदल, रो. दिनेश मित्तल, रो. अपूर्व राज, रो. प्रतीक भार्गव, रो. योगेश गर्ग आदि उपस्थित थे।