गाजियाबाद। रोटरी के 26 क्लबों के सदस्यों ने साथ मिलकर कविनगर स्थित महाराजा अग्रसेन वाटिका में भोजन वितरण किया। साथ ही, क्लब के सदस्यों ने एक साथ सामूहिक रूप में पौधारोपण किया।

रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन के सदस्यों ने भी अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर आलोक गुप्ता और पूर्व गवर्नर अशोक अग्रवाल ने रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अपने सामाजिक दायित्वों के तहत रोटरी क्लब के सदस्य हर तरह के कार्यों से जुड़े हुए हैं। चाहे स्कूलों के बच्चों को पठन पाठन सामग्री देनी हो या टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार देना हो, रोटरी क्लब के सदस्य हर समय मदद को तैयार रहते हैं।

अभियान में रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन के अलावा रोटरी क्लब आफ दनकौर, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद गुलमोहर, गाजियाबाद राजधानी, गाजियाबाद राजनगर, गाजियाबाद रिजेंसी, गाजियाबाद प्रताप विहार, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्ता, गाजियाबाद यूनिवर्स, हापुड़ एलीट, दिल्ली डेलिजेंट, दिल्ली विनोद नगर, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद डायमंड, गाजियाबाद ज्ञानखंड, गाजियाबाद लोटस, गाजियाबाद नॉर्थ सेंट्रल, गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद विजयनगर, हापुड़ प्लैटिनम, मोदीनगर, नोएडा एक्सटेंशन शामिल रहे।


इस मौके पर असिस्टेंट गवर्नर प्रिंस अग्रवाल, प्रतीक भार्गव, कोमल जैन भार्गव, वंदना शर्मा, अखिल गर्ग, संजय मेहरा, प्रवीण गोयल, संजय अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, विजय माहेश्वरी, विवेक अग्रवाल, विवेक त्यागी, विवेक शर्मा, मुकुल कुमार, अरुण सिंघल, अनुज मित्तल, संदीप मिगलानी, नरेश ढींगरा, आशीष मित्तल आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालय रोटेरियन सतीश चंद्र मित्तल ने किया।