
टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। 30 अगस्त को रोटरी क्लब गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल ने विभिन्न रोटरी क्लबों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सनरेज, इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सैफरोन, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद रिदम, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद इंडिस्ट्रीयल टाउन, दनकौर शामिल रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी (तपेदिक) उन्मूलन के विजन के तहत गौतमबुद्धनगर में टीबी रोगियों को सहायता प्रदान करना था। आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोग और सीएमओ जीबी नगर के अनुमोदन से, 25 से अधिक टीबी रोगियों को प्रोटीन पाउडर, फ्रूटी, और पोषण किट वितरित की गईं। इस आयोजन में आर.पी. सिंह, डीटीओ, गौतमबुद्ध नगर, शिल्पा, रविंदर भाटी, पवन भाटी, अंबुज पांडे (टीबी डिवीजन के सदस्य) और रोटेरियन विनोद गोयल, जिला यूपी समन्वयक उपस्थित थे। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, रो0 आभाष कंसल और जिला टीबी इकाई जीबी नगर के कई अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान, टीबी रोगियों को उनके उपचार के लिए प्रोत्साहित किया गया और उन्हें आवश्यक पोषण सामग्री प्रदान की गई।