टीबीसी न्यूज
गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित फे्रंडस कॉलोनी में शनिवार को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए विशाल कपड़ा वितरण शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन कई रोटरी क्लबों ने मिलकर किया। इनमें रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली इस्ट एंड, रोटरी क्लब आफ विस्ता,
रोटरी क्लब आॅफ ग्रेस, रोटरी क्लब आॅफ अशोक, रोटरी क्लब आॅफ आस्था, रोटरी क्लब आॅफ नार्थ सेट्रल, रोटरी क्लब आॅफ सनरेज, रोटरी क्लब आॅफ रिदम, रोटरी क्लब आॅफ दनकौर शामिल थे।

शिविर को आयोजित करने में आरएचएएम यानि रहम फाउंडेशन, उत्सव फाउंडेशन और शहीद सुखदेव फाउंडेशन ने भी सहयोग किया।
मुख्य अतिथि रोटरी 3012 के पीडीजी अशोक अग्रवाल, डीजीएन डॉ. अमिता महेंद्रू और विशिष्ठ अतिथि सह मंडलाअध्यक्ष जोन-21 रो. नरेश ढींगरा ने लोगों को कपड़े बांटकर शिविर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक रो. समीर आनंद, सह मंडलाध्यक्ष जोन-22 रो. संजय मेहरा, और सह मंडलाध्यक्ष रो. अरुणा सिंघल भी उपस्थित थे। कपड़े एकत्र करने में गाजियाबाद भार्गव समाज समिति, वसुंधरा के सदस्यों ने सहयोग किया।
मुख्य अतिथि पीडीजी अशोक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य ध्येय ही समाज के गरीब तबके की मदद करना है। यह मदद शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो गया जीवन के हर पहलु के लिए हो। कहा जाता है कि इंसान के लिए रोटी, कपड़ा और मकान सबसे ज्यादा जरूरत की चींजे हैं। रोटरी क्लब ने रोटी यानि खाना देने की मुहिम काफी पहले से शुरू कर दी है। अब कपड़े दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लबों के बीच सामन्जस्य बनाकर जिस तरह रहम फाउंडेशन ने गरीब और समाज के पिछड़े वर्ग के लिए कपड़े एकत्रित कर उन्हें लोगों के बीच बांटा, यह काबिले तारीफ है। आरएचएएम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि कहा कि फाउंडेशन की ओर से समाज के हित में कई कार्य किए जा रहे हैं। 1100 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है। 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प के साथ रहम फाउंडेशन और रोटरी क्लब जुड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई अभियान शुरू किए हैं।
एक ओर जहां स्कूली बच्चों को पठन पाठन सामग्री दी जा रही है, वहीं, फाउंडेशन की ओर के समाज के गरीब तबकों की महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड्स भी दिए जा रहे हैं। समय-समय पर खाने के पैकेट्स और अन्य सामग्री भी दी जा रही है।
फाउंडेशन की ओर से हाल ही में वसुंधरा सेक्टर 12 और हिंडन स्थित कुष्ठ आश्रम में भोजन के पैकेट व दूसरे सामान दिए गए थे। इस मौके पर डॉ. अनिल महेंद्रू, अभिषेक जिंदल, संजय भार्गव, आंचल भार्गव, अतुल भार्गव, प्रेम माहेश्वरी, योगेश गर्ग, संदीप इंदौरा के अलावा रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कोमल जैन रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर के अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली इस्ट एंड के अध्यक्ष यतिंदर कालरा , रोटरी क्लब आफ विस्ता की अध्यक्ष कनिका अग्रवाल, रोटरी क्लब आॅफ ग्रेस की अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल, रोटरी क्लब आॅफ अशोक की अध्यक्ष मीनू गर्ग, रोटरी क्लब आॅफ आस्था की अध्यक्ष कविता गर्ग, रोटरी क्लब आॅफ नार्थ सेट्रल की अध्यक्ष रेखा गर्ग, रोटरी क्लब आॅफ सनरेज की अध्यक्ष दीपिका मित्तल, रोटरी क्लब आॅफ रिदम की अध्यक्ष शानवी गोयल, रोटरी क्लब आॅफ दनकौर के अध्यक्ष आकाश गोयल शामिल थे। शिविर को आयोजित करने में आरएचएएम यानि रहम फाउंडेशन के सचिव दयानंद शर्मा और कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव ने आभार व्यक्त किया।