Connect with us

आध्यात्म

रिलीज हो गई नवाज और प्राची की नई शॉर्ट फिल्म ‘कार्बन’, यहां देखिए

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकी भगनानी और प्राची देसाई स्टारर शाॅर्ट फिल्म ‘कार्बन’ को आॅनलाइन रिलीज कर दिया गया है। 24 मिनिट की यह फिल्म पूरे वक्त बांधे रखती है।

इसमें बात की गई है 50 साल बाद की। ट्रेलर में बताया गया है कि धरती पर आॅक्सीजन खत्म होने की कगार पर है। आॅक्सीजन के धंधे की जोड़-तोड़ में कुछ लोग हैं और यह उन्हीं की कहानी है। फिल्म बताती है कि एेसा वक्त भी आएगा जब हम खुद ही मानेंगे कि रोबोट्स में इंसानों से ज्यादा इंसानियत है।

इस शाॅर्ट फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जैकी भगनानी और प्राची देसाई को खास रोल दिए गए हैं। यशपाल शर्मा भी इसमें जोरदार किरदार के साथ हैं। प्राची देसाई इसमें रोबोट के रोल में है।

वैसे इन दिनों शाॅर्ट फिल्मों का जोर तेजी से बढ़ रहा है। अब न तो बजट कोई दिक्कत है और ना ही सितारों की मोजूदगी। इन छोटी-छोटी फिल्मों में तमाम बड़े नाम काम करने लगे हैं क्योंकि इन्हें पैसा भी अच्छा मिल रहा है। इन्हीं वजहों से ‘कार्बन’ चर्चा में है। मेकर्स ने पिछले महीने इसका ट्रेलर रिलीज किया था। दो मिनिट का यह ट्रेलर डर पैदा करने के लिए काफी था।

इसे पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। इसके निर्देशक मैत्रे वाजपेई और रमीज इलहम खान हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *