हजारों लोगांे ने भण्डारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया
बुधवार को रामनवमी के अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) की ओर से प्लाॅट नं-516, फ्रेंडर्स कोआॅपरेटिव सोसाईटी, वसंुंधरा सैक्टर-12 में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भण्डारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया और उन्हें भोजन कराया गया। इसके उपरांत ब्राह्मण पूजन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आरएचएएम फाउण्डेशन के फाउण्डर तथा चेयर डाॅ0 धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से साधक को सुख.समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही रोगों से छुटकारा मिलता है। मां सिद्धिदात्री को मोक्ष और सिद्धि की देवी कहा जाता है। नवमी की पूजा के दौरान मां सिद्धिदात्री की आरती अवश्य करनी चाहिए।



कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर डीजीएनडी अमिता महेन्द्रु, जैपुरिया स्कूल आॅफ बिजनेस के डायरेक्टर जनरल डाॅ0 राजीव आर0 ठाकुर, मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव पसारी, प्रतीक भार्गव, कोमल भार्गव, पंडित हरिओम शर्मा, पंडित बिशन कौशिक, नीरज भार्गव, अनिल मंत्री, वरूण गौड, निधि गौड, असस्टिेंट गर्वनर अनूप गुप्ता, डीडीजेड राजीव शर्मा, रवि बाली, डिस्ट्रक्ट सेकेटरी इनरव्हील दीपिका बाली, सतीश मित्तल, दिनेश मित्तल, अंशुल, हिमांशु, सुरेन्द्र शर्मा, संजय जैन, संजय रोहिला, पुनीत मित्तल, राजेश मिश्रा, किशन जैन, रितु पसारी, सतीश गोयल, आरके गुप्ता, संदीप इंदौरिया, वरूण शर्मा, समीर आनन्द, योगेश गर्ग, रेखा गर्ग, अपूर्व, डाॅ0 प्रीति नंदी, विजय नामदेव, संजय अग्रवाल, संजय बंसल, सूरज भट्ट समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।