गाजियाबाद (TBC News)। थाना नंदग्राम इलाके स्थित राजनगर एक्सटेंशन में कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग अब अपने बच्चों को बाहर जाने नहीं दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर कुत्तों के काटने के एक दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके है।

गुलमोहर गार्डन सोसायटी में गुरुवार शाम को कई कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। सोसायटी के सेंट्रल पार्क में खेल रहे बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इस हमले में सोसायटी निवासी हिमांशु शर्मा के बेटे स्वास्तिक शर्मा को कुत्तों ने दो जगह काट लिया। इस घटना के बाद जब स्वास्तिक के माता-पिता और अन्य बच्चों ने पेरेंट्स ने कुत्ते के मालकिन के पास शिकायत करने पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया।
स्वास्तिक के पिता हिमांशु शर्मा ने बताया कि, 5 अक्टूबर की शाम साढ़े 7 बजे उनका बेटा स्वास्तिक सेंट्रल पार्क में अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। इस दौरान वहां कुछ कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया और कई जगह से काट लिया। हिमांशु ने बताया कि उन्होनें डायल-112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया इसके बाद पुलिस को लेकर सोसाइटी के लोग कुत्ता मालकिन के पास पहुंचे तो उन्होंने सभी से अभद्रता की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। बाद में गुरुवार रात में ही सोसाइटी के करीब 50 लोग इकट्ठा होकर थाना नंदग्राम पहुंचे और एप्लिकेशन दी।
इससे पहले गुरुवार की शाम केडीपी ग्रांड सवाना सोसायटी में वॉक कर रहे एक बुजुर्ग पर कुत्ते ने हमला कर दिया था। हालांकि थोड़ी ही दूर पर मौजूद एओए अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बुजुर्ग को कुत्ते से बचा लिया। चौधरी ने कहा कि सोसायटी में 40-50 कुत्ते हो गए हैं, नगर प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह समस्या पूरे राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में हो गई है।