गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित कार्यालय पर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन ने भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव विधि विधान से पूजन अर्चन कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। भीषण गर्मी को देखते हुए रहम फाउण्डेशन ने राहगीरों को ठण्डे पानी का शर्बत पिलाया। इस अवसर पर रहम (आरएचएएम) फाउण्डेशन के फाउण्डंर एवं चेयर धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना छठवां अवतार लिया था। इसलिये अक्षय तृतीया के साथ साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। भगवान परशुराम धर्म एवं न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले,शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता के साथ ज्ञान, शक्ति और शील के प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, और दिल्ली ईस्ट एंड का भी विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर मनीषा भार्गव, कुनिका भार्गव, कोमल जैन, प्रतीक भार्गव, श्रेय पसारी, विक्रम सिंह, संजय शर्मा, अजय चैहान ने अपनी सेवायें दी।