गाजियाबाद। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को रहम फाउण्डेशन ने एमएमजी अस्पताल में जाकर पुष्टाहार का वितरण किया। कार्यक्रम में 10 लोगों को पुष्टाहार का वितरण किया गया, जिसमें ज्यादतर महिलायें थीं।



रहम फाउण्डेशन के फाउण्डर तथा चेयरमैन डाॅ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस वैसे तो 24 मार्च को मनाया जाता है लेकिन 24 मार्च को सरकारी छुट्टी होने कारण वह यह कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाये, जिसके बाद यह कार्यक्रम 28 मार्च को सम्पन्न हुआ। श्री भार्गव ने बताया कि वह उनकी संस्था प्रदेश के लगभग 950 टीबी मरीजों को गोद ले चुकी है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर डिप्टी डीटीओ डाॅ अनिल, राघवेन्द्र चौहान, दिपाली गुप्ता, नीरज शर्मा, निधि तथा अस्पताल का स्टाॅफ मौजूद रहा।