Connect with us

Rotary News

रहम फाउण्डेशन ने अमिता महेन्द्रु एवं रो0 अनिल महेन्द्रु की वर्षगांठ पर 100 बच्चों को लिया गोद

50 बच्चों को बांटा पुष्टाहार

गाजियाबाद। बुधवार को रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने डीजीएनडी अमिता महेन्दु्र एवं रो0 अनिल महेन्द्रु की शादी की वर्षगांठ पर सीएचसी सेंटर मुरादनगर में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए 100 बच्चों को गोद लिया। इस अवसर पर 50 बच्चों को पुष्टाहार का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल (आईएएस), सीडीओ- गाजियाबाद ने डीजीएनडी अमिता महेन्दु्र को वर्षगांठ की बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इसके उपरांत सीडीओ अभिनव गोपाल ने उन्होंने टीबी के बारे में विस्तार से समझाया और बचाव के उपाय बताये। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी डीजीएन डाॅ. अमिता महेन्द्रु ने सभी अतिथियों अभिवादन किया और उसके उपरांत टीबी पेशेंटों को पुष्टाहार का वितरण किया।

रहम फाउण्डेशन के फाउण्डर तथा चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था समाजहित में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रही है, जिससे जरूरमंद लोगों तक पहुंचकर उनका सहयोग किया जा सके। श्री भार्गव ने बताया कि इस वर्ष जनवरी 2024 से अप्रैल माह तक रहम लगभग 700 लोगों को गोद ले चुकी है और और यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीएमओ डाॅ. भवतोष षंखधर, डीटीओ डाॅ. अमित विक्रम, मेडिकल सुप्रिटेंडेंट राजेश तेवतिया ने भी अपने विचार रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर अभिषेक जिंदल, दिनेश मित्तल, आभास कंसल, विनीत अग्रवाल, प्रतीक भार्गव, संजय शर्मा, विक्रम सिंह एवं सीएचसी सेंटर का स्टॉफ मौजूद रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *