टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने पीएचसी सेंटर कनावनी में पुष्टाहार का वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रहम फाउण्डेशन के फाउण्डर तथा चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि समाज के गरीब तबकों की मदद करना ही हमारी संस्था का एक मात्र संकल्प है।
हमारी संस्था जनहित से जुड़ै विभिन्न उपक्रमों को चलाती है जिसमें आरएचएएम मोर्चरी व्हीकल, एम्बुलेंस तथा सैनेटरी बैंक शामिल है। उन्होंने कहा कि सहयोगी संस्थायें रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड का सहयोग सदा उन्हें मिलता रहा है। जिससे यह पुनीत कार्य हो पाते हैं।
इस अवसर पर डाॅ अनिल, एसटीएस राकेश, विक्रम सिंह एवं पीएचसी सेंटर का स्टॉफ मौजूद रहा।