
गाजियाबाद। रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) ने पीएचसी सेंटर साहिबाबाद में 30 महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान रहम फाउण्डेशन के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था इस कार्यक्रम को पिछले 4 महीने से निरंतर कर रही है। श्री भार्गव ने यह भी जाहिर किया कि उनकी संस्था ने प्रदेश में लगभग 1100 टीबी मरीजों का सहारा दिया है, और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, और दिल्ली ईस्ट एंड ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डाॅ. महिलपाल सिंह, गीता, रविन्द्र, और विक्रम सिंह के साथ-साथ पीएचसी सेंटर के स्टाफ भी मौजूद थे।