Connect with us

उत्तर प्रदेश

यमुना के पानी से लोनी में भारी तबाही, अलीपुर का बांध टूटा

 जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर लिया जायजा

गाजियाबाद (TBC News)। यमुना नदी में आई बाढ़ के पानी से नोएडा और गाजियाबाद के गांवों में भी भारी नुकसान हुआ है। यमुना का पानी नोएडा और गाजियाबाद के लोनी इलाके के कई गांवों में घुस गया है।
पानी के तेज बहाव से लोनी के अलीपुर का बांध पूरी तरह टूट चुका है। अलीपुर बांध के टूटने से यमुना का पानी पचायरा और आवास विकास जलमग्न हो गया है। पचायरा से आगे नूरपुर के पास पुस्ते में कटाव हो गया है, सरकार और लोगों की मुस्तैदी से उसे रोक दिया गया।


अलीपुर बांध मे तीन जगह दरार आने के बाद गुरुवार दोपहर बाद बागपत सीमा में टूट गया। बांध टूटने से यमुना का पानी सुभानपुर होते लोनी के अलीपुर से पचायरा और आवास विकास की तरफ बढ़ चुका है।
उधर बांध टूटने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ के पानी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। एनडीआरएफ की एक टीम बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई हैं। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बागपत के डीएम से भी इस संबंध में बातचीत की है।
बाढ़ का पानी लोनी इलाके में घुसने से आवास विकास की कॉलोनी ट्रॉनिका सिटी, पूजा कॉलोनी, दौलत नगर, इलाइचीपुर, खानपुर, हरमपुर, राम पार्क एक्सटेंशन, खुशहाल पार्क, अंसल स्टैंड कॉलोनी के अलावा लोनी की सैकड़ों कालोनियों में बाढ़ का खतरा बना रहा।


उधर, गुरुवार सुबह हरमपुर के सामने पुस्ते पर दरार देखी गई। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से यमुना की तरफ से हो रहे कटाव को रोककर दुरुस्त कराया। वही डूंगरपुर के पास भी उससे पर दरार और कटाव की सूचना पर गाजियाबाद प्रशासन ने दुरुस्त किया।
बुधवार को पचायरा से आगे नूरपुर के पास पुस्ते में कटाव हो गया था। लेकिन ग्रामीणों और प्रशासन की मुस्तैदी से उस कटाव को रोक दिया गया था।
लोनी में यमुना नदी के जलस्तर ने पुराने सभी रेकॉर्ड को तोड़ दिया। गुरुवार दोपहर 12 बजे तक यमुना खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर 212.30 मीटर पर बह रही थी, शाम पांच बजे जलस्तर में कुछ और बढ़ोत्तरी हुई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *